हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी स्थित घनपेरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर श#व को जलाने का प्रयास किया। उसके बाद आरोपी ने महिला के शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर उसे छिपाने का भी प्रयास किया।
मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। जबकि आरोपी की पहचान तोता राम के रूप में हुई है। मामले की शिकायत मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया। गुलशन के परिजन जब गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा हुआ है और जब गड्ढे को देखा तो इसमें गुलशन का अधजला शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।









