“मायके में कोई नहीं बचा, अब मायके जा के क्या करुंगी” ये शब्द है इस बेबस महिला के जो अब इस दुःख के पहाड़ से कभी उभर नहीं सकती।
बिते दिन से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बारिश काल बन कर बरस रही है। जो दिल को जकझोर कर रही है। प्रभु कुछ तो रहम करो। ..
ये वीडियो है गोहर, के पंचायत स्यांज, गाँव पांगलियुर की, महिला ने कुदरत के इस भयानक बाढ़ ने अपने मायके में सभी को खो दिया जिसम मां बाप, भाई भाभी, भतीजी भतीजा और दादी सब एक खत्म हो गए : प्राकृतिक आपदा ने इस महिला को जीवन भर के लिए ये असहनीय दुख दिया हैं।








