Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल बोर्ड टॉपर्स के लिए हिमरनर कंपनी की सौगात: पनाेग स्कूल में...

हिमाचल बोर्ड टॉपर्स के लिए हिमरनर कंपनी की सौगात: पनाेग स्कूल में वितरित किए ट्रैकसूट

118
0
Him Runner

पनोग स्कूल के मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
स्कूल प्रबंधन ने पहल को बताया प्रेरणादायक
कंपनी के एमडी सुभाष शर्मा ने कहा – “बच्चों का मनोबल बढ़ाना ही लक्ष्य”
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी की सराहना
हिमरनर कंपनी ने की थी बोर्ड टॉपर्स को ट्रैकसूट देने की घोषणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय panog में आज एक सराहनीय पहल के तहत एचपी बोर्ड के टॉपर्स विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। यह पहल himरनर कंपनी द्वारा की गई, जिसने पहले ही ऐलान किया था कि हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वह ट्रैकसूट प्रदान करेगी।

Jeevan Ayurveda Clinic

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इससे छात्रों को आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

वहीं, कंपनी के MD सुभाष शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ें।

समाजहित में की गई इस सकारात्मक पहल को स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहा और कहा कि यदि अन्य संस्थाएं भी इस तरह का सहयोग करें तो हिमाचल का शैक्षणिक भविष्य और भी उज्जवल हो सकता है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here