पनोग स्कूल के मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
स्कूल प्रबंधन ने पहल को बताया प्रेरणादायक
कंपनी के एमडी सुभाष शर्मा ने कहा – “बच्चों का मनोबल बढ़ाना ही लक्ष्य”
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी की सराहना
हिमरनर कंपनी ने की थी बोर्ड टॉपर्स को ट्रैकसूट देने की घोषणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय panog में आज एक सराहनीय पहल के तहत एचपी बोर्ड के टॉपर्स विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। यह पहल himरनर कंपनी द्वारा की गई, जिसने पहले ही ऐलान किया था कि हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को वह ट्रैकसूट प्रदान करेगी।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की और कहा कि इससे छात्रों को आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
वहीं, कंपनी के MD सुभाष शर्मा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ें।
समाजहित में की गई इस सकारात्मक पहल को स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहा और कहा कि यदि अन्य संस्थाएं भी इस तरह का सहयोग करें तो हिमाचल का शैक्षणिक भविष्य और भी उज्जवल हो सकता है।









