उधमपुर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों ने देश सेवा में बलिदान दिया, जबकि 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन की बस कदवा से बसंतगढ़ की ओर जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बस गहरी खाई में जा गिरी।
बस में कुल 18 जवान सवार थे। घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर एयरलिफ्ट के जरिए उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सही वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
यह हादसा देशवासियों के लिए एक गहरा सदमा है और बलिदान देने वाले जवानों को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है।








