Home हिमाचल प्रदेश ऊना में 19 साल की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता, किताबें खरीदने...

ऊना में 19 साल की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता, किताबें खरीदने गई थी बाजार

65
0
Him Runner

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। थाना गगरेट के तहत बढ़ेड़ा राजपूतां क्षेत्र की 19 साल की छात्रा सोनिया वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है।

जानकारी के अनुसार सोनिया वर्मा ITI ऊना में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की पढ़ाई कर रही है। 13 सितंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे वह किताबें खरीदने के लिए ऊना बाजार गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे कई बार फोन किया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। शाम करीब 6.30 बजे के बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया।

Jeevan Ayurveda Clinic

लड़की के लापता होने से परिवार बेहद परेशान है। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना गगरेट में शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों ने अब सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से मदद की अपील की है।

मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने छात्रा की खोज शुरू कर दी है। उसकी लास्ट मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है और बाजार में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि लड़की को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here