हिमाचल की सियासत में फिर मचा बवाल… चंबा के चुराह से विधायक डॉ. हंसराज एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं…एक महिला ने विधायक पर जान से मारने की धमकी, उत्पीड़न , और गुंडाराज चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है — और सवाल उठ रहे हैं, क्या वाकई विधायक की छवि के पीछे कोई सियासी साज़िश है या फिर ये महिला सच कह रही है?
इस वायरल वीडियो में ये महिला कह रही है कि — विधायक और उनके समर्थकों से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है…शिकायत देने गई तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि दबाव डालकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।महिला ने कैमरे के सामने फूट-फूटकर कहा कि —अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उनके घर को आग लगाने की धमकी दी जा रही है, हर जगह काम रोके जा रहे हैं,यहां तक कि उसके परिवार को अस्पताल में इलाज तक नहीं मिल रहा ! महिला का आरोप है — विधायक का दबदबा इतना है कि पुलिस भी उनकी जेब में है। उसने कहा, अगर मुझे कुछ हो जाए… तो इसके ज़िम्मेदार विधायक हंसराज और उनके आदमी होंगे।
विधायक डॉ. हंसराज ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।विधायक डॉ. हंसराज ने कहा है —मैं अभी ऑफ स्टेशन हूं। इस लड़की ने पहले भी आरोप लगाए थे, जिनकी जांच में मैंने पूरा सहयोग दिया था। ये सब मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने की साज़िश है।” उन्होंने कहा कि चुराह में हिंदू-मुस्लिम का रंग देकर दंगे भड़काने की कोशिश हो रही है। और इसके पीछे कुछ राजनीतिक चेहरे शामिल हैं। विधायक ने सवाल उठाया —लड़की का मेडिकल होना चाहिए…वो कौन सा नशा करती है, कौन सा ड्रग लेती है… ये भी पता लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले में मानहानि का केस दर्ज करेंगे। विधायक का कहना है कि —उनके खिलाफ धार्मिक आधार पर राजनीति करने की कोशिश हो रही है।
ये पहली बार नहीं है…इससे पहले भी यही महिला डॉ. हंसराज पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी है।उस वक्त मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज हुए थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद…महिला ने अपने बयान से मुकरते हुए केस वापस ले लिया था। अब महिला का कहना है कि — उसे डराया गया, धमकाया गया… इसलिए पिछले बार बयान बदलना पड़ा। इस बार, वह कैमरे के सामने आई है और साफ कह रही है —अब चुप नहीं रहूंगी।
अब सवाल ये — क्या महिला की ये कहानी सच है…? या फिर किसी की सियासी चाल? एक तरफ महिला का दर्द और आरोप… दूसरी तरफ विधायक की सफाई और सियासी तर्क…अब सच्चाई क्या है — ये तो जांच ही बताएगी।








