Home डेली न्यूज़ कुल्लू में आगजनी की घटना, झनियार गांव में कई घर जलकर राख

कुल्लू में आगजनी की घटना, झनियार गांव में कई घर जलकर राख

13
0
Him Runner

जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की नोहांडा पंचायत के झनियार गांव में सोमवार को आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव में अचानक लगी आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार आग एक चिंगारी से भड़की, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में सड़क सुविधा न होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक कई मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे।

फिलहाल, गांववाले एकजुट होकर बाल्टियों और पाइपों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई है, लेकिन सड़क मार्ग न होने के कारण राहत दल को मौके पर पहुंचने में देरी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में लगभग सात मकान जलकर राख हो गए हैं, हालांकि अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की टीम को सूचित कर दिया गया है और राजस्व विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

Jeevan Ayurveda Clinic
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here