तुर्की के सेब आयात को बन्द करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। हिमाचल प्रदेश संयुक्त किसान मंच ने आज शिमला राजभवन में राज्यपाल से मिलकर पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा है जिसमें तुर्की के सेब आयात पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। हाल ही में भारत पाक के बीच बने युद्ध जैसे माहौल में तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन दी और खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया जिसके बाद देश व प्रदेश के लोगों ने तुर्की का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।
https://www.facebook.com/share/v/16XhKct25w
हिमाचल प्रदेश संयुक्त किसान मंच के अध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि तुर्की के सेब आयात होने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। तुर्की के सेब आयात पर केंद्र सरकार को तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि भारत पाक के बीच जब युद्ध की स्थिति थी तो तुर्की ने दुश्मन देश का साथ दिया जो देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिमाचल के बागवानों को भी तुर्की से सेब आयात होने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।









