Home डेली न्यूज़ हिमाचल के कसोल में दिवाली की रात आग का तांडव — होटल में...

हिमाचल के कसोल में दिवाली की रात आग का तांडव — होटल में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति राख

32
0
Him Runner

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल में दिवाली की रात खुशियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब आतिशबाजी से एक निजी होटल में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उपतहसील जरी के अंतर्गत गांव कसोल में हुआ। दिवाली की शाम 7 बजकर 57 मिनट पर अग्निशमन विभाग की जरी पोस्ट को आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां 18 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं।
फायर विभाग के अनुसार, आग में एक परिवार का लकड़ी से बना स्वीट रूम, एक हॉल, दो स्टोर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया, जिसमें होटल कसोल इन के 20 कमरे शामिल हैं।
इस राहत और बचाव कार्य में कुल 10 दमकल कर्मियों की टीम शामिल रही। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और जांच जारी है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here