Home डेली न्यूज़ सिरमौर : दो दिन बाद बेटियों की शादी थी… लेकिन उससे पहले...

सिरमौर : दो दिन बाद बेटियों की शादी थी… लेकिन उससे पहले पिता ने तोड़ दी सांसें…खुशी के माहौल में छाया मातम

219
0
Him Runner

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो दिन बाद जिन बेटियों की शादी होनी थी, उसी घर में उनके पिता ने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जहां से दो बेटियों की डोली उठनी थी, अब वहीं से पिता की अर्थी उठेगी। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मामला सिरमौर जिले के नाहन की पंचायत कालाअंब के नागल गांव का है। मृतक की पहचान यशपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर में दोनों बेटियों की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। सोमवार रात घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। हर तरफ गीत-संगीत की गूंज और खुशी का माहौल था। लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, रात के सन्नाटे में ऐसा हादसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

परिजनों ने देखा कि यशपाल फंदे से लटके हुए हैं। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यशपाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को वजह माना जा रहा है। घटना की पुष्टि कालाअंब थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। कहते हैं कि पिता अपनी बेटियों की शादी के दिन का सपना आँखों में सजाकर ज़िंदगी भर मेहनत करता है, लेकिन यशपाल का यह सपना अधूरा रह गया। जहाँ बारात के स्वागत की तैयारी होनी थी, वहाँ अब मातम पसरा है। सिरमौर की यह घटना एक सवाल छोड़ जाती है — क्या हम खुशी के बीच छिपे दुख को समय रहते पहचान पाते हैं?

Jeevan Ayurveda Clinic
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here